बुधवार, 11 अप्रैल 2012

Politician(*नेता*) दुर्लभ जाति का जीव होता है जो पाँच वर्ष में एक बार बाहर निकलता है

Politician(*नेता*) ऐसा दुर्लभ जाति का Animal होता है जो पाँच वर्ष में एक बार बाहर निकलता है
वे दिन चुनाव के होते है इन दिनों में इस Animal का व्यवहार बदला-बदला होता
है
इसे बात-बात पर हाथ जोड़ने ओर मतदाता देखते ही पाँव पड़ने का दौरा पड़ता
रहता
है । इसके बाहर आते ही कुछ छोटी जोड़ के छुटभैये सक्रिय हो जाते है उनका
व्यवहार
भी अजीबो-गरीब होता है ।
मतदाता
को भी ईश्वर उस समय ऐसी बुद्धि देता है की उसका उपर का माला बिलकुल साफ
हो
जाता है । अब वो इस प्राणी की हर बात पर भरोसा करने लगता है । ढ़ोल के शोर,
बेनरो
की चकाचौध, चौराहो की बाते, पार्टी के कट्टर कार्यकर्ताओ की आपसी
नौकझौक
, नेताओ के तूफानी दौरे, Media के द्वारा तैयार माहौल, एक्ज़िट पोल से
दिखाये
नतीजे और सबसे ज्यादा स्वयं की मूर्खता से ये मतदाता नामक प्राणी बुरी
तरह
फंस कर रह जाता है और उसके हाथ से वो मौका भी निकल जाता है जिससे वो पिछले
पाँच
वर्षो का हिसाब किताब कर सकता था प्रत्याशी से ........ बस अब वो अगले
पाँच
साल तक अपने अन्य साथी मूर्खो के साथ बैठकर नेताओ को कौसेगा !!!!! तब तक
फिर
चुनाव आ जाएगा ओर फिर वही .......

लेबल: ,

1 टिप्पणियाँ:

यहां 15 अप्रैल 2012 को 11:29 pm बजे, Blogger हमारीवाणी ने कहा…

आपके ब्लॉग पर लगा हमारीवाणी क्लिक कोड ठीक नहीं है, कृपया लोगिन करके सही कोड प्राप्त करें और इस कोड की जगह लगा लें. क्लिक कोड पर अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.

http://www.hamarivani.com/news_details.php?news=41

 

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ