शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012

चिम्पांजी भी लगाते हें पंचायत


दोस्तों जुरिक विस्वविधाल्ये ने एक अनोखी खोज की हे शोध करताओं ने मेग्जिन पीएलओएस वन में छपे शोध में ये नतीजा निकला यह शोध स्विटजरलैंड में गोसाओके चिड़ियाघर में चिम्पंजियों पर किया गया वैज्ञानिकों ने कहा की ये देखना काफी आश्चर्येजनक था की चिम्पांजी लडाइयों में बिच बचाओ कर सकतें हें और इस दोरान वो अपने निजी लाभ के बारे में भी नही सोचते वेज्ञानिकों की टीम ने ११ चिम्पंजियों पर ये शोध किया हे शोध कर्ताओं ने पता लगाया की जब भी इन चिम्पंजियों में कोई झगडा होता हे तो अक्सर एक बड़ी उम्र का चिम्पांजी इसको सुलझाता हे हालाँकि इसमें बिच बचाओ करने वाले चिम्पांजी की जान को खतरा भी होता हे क्योंकि दोनों गुटों का गुस्सा उस बिचोलिये पर फुट सकता हे इसीलिए बिच बचाओ हमेसा कोई बड़ी उम्र का चिम्पांजी ही कर सकता हे 
तो बात बिलकुल साफ़ हे हम भारतीय भले ही अपनी संस्किर्ति भूलते जा रहे हो जो अपने बड़ों का आदर नही करते परन्तु ये वानर जाती तो करती हे इसी से हमें कुछ सिख लेनी चाहिए

लेबल: ,

1 टिप्पणियाँ:

यहां 21 अक्तूबर 2016 को 12:33 am बजे, Blogger Rahul Mishra ने कहा…

प्रेरणादायक प्रस्तुति

 

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ